नज़र को तेरीजुस्तजू चाहिए हैनहीं और कुछ आरज़ू चाहिए हैसमंदर जज़ीरे फलक चाँद सूरजतुम्हारी महक कू- ब- कू चाहिए हैमुझे इश्क़ करने को सूरत कोई सीतुम्हारी तरह हू- ब- हू चाहिए हैदुआ ही नहीं कुछ असर भी मिले अबमरीज़े- मुहब्बत को तू चाहिए ह...
Sunday, August 28, 2016
Friday, August 26, 2016
बस तू नजर आयेजब भी याद करू खुदा को ,बस तू नजर आयेकि तुझमे मुझे अपना खुदा नजर आये ।ये कैसी हवाये चलने लगी हैं , आज कलकि हर झोके में लिपटा मुझे तेरा प्यार नजर आये ।कभी उदासी तो कभी ख़ुशी ,कैसा भी वक्त होतेरे साथ हर पल में मुझे जन्नत नजर आये ।कैसे कहूं कि मुझे मोहब्बत नहीं है तुमसेकि मुझे हर चेहरे में बस तेरा चेहरा नजर आये...
Thursday, August 25, 2016
सहती रहो माँ ने कहा था।सहती जाओगी तो धरती कहलाओगी दादी ने कहा।फिर वो भी कभी बही सरिता बनकभी पहाड़ हो गई कभी किसी अंकुर की माँ हो गईपर मुँह से एक शब्द भी नहीं निकाला।एक स्त्री से अन्य तक पहुँची यही बातसब अपनी-अपनी जगह होती चली गई जड़वत्बनती चली गई धरती जैसी।हर धरती के आसपास रहा कोई चाँदतपिश भी देता रहा कोई सूरजतब से...
9 अगस्त को तकरीबन 5 बजे देवघर के बेलाबगान इलाके के मंदिर के पास कतार में लगे कांवरिये अफरातफरी मचाने लगते हैं. जल्दी जल चढ़ाने की होड़ में पुलिस के घेरे और अनुशासन को तोड़ डालते हैं और उस के बाद शुरू हुई धक्कामुक्की भगदड़ में बदल जाती है. देखते ही देखते ‘बोल बम’ का जयकारा चीखपुकार में बदल जाता है. हर ओर से रोने और चिल्लाने की आवाजें आने लगती हैं. शिव...
बुरा समय बीत जाता है लेकिन, बुरे लोग मुश्किलों में साथ देने की महँगी कीमत वसूलते हैं. इसलिए हमें खुद को इतना सक्षम बनाना चाहिए कि बुरे वक्त में भी किसी बुरे व्यक्ति की मदद न लेनी पड़े.कर्ण ने बुरे समय में दुर्योधन की सहायता ली थी, इसलिए वह दुर्योधन का ऋणी बन गया.दोस्ती की भी एक मर्यादा होती है और हमें उस मर्यादा को कभी नहीं टूटने देना चाहिए. क्योंकि...