मेले मे घोषणा हुई
एक बच्चा मिला है, जिन का है ,आकर ले जायें . . . . . .
संता:-मुझे भी दिखाओ, मुझे भी दिखाओ जिन का बच्चा कैसा होता है .. . . . .
संता एक मोबाइल शाप मेँ गया…
संता:- Nokia का कोई बडे स्क्रीन वाला मोबाईल दिखाओ……!!
दुकानदार बंता सिंह Nokia का एक बडी स्क्रीन वाला मोबाइल दीखाता है.
संता:- मोबाइल उठाकर आँन करके कुछ देखता है फीर आफ कर के रख देता है,
और कहता है इससे भी बडी स्क्रीन वाला?
दुकानदार फिर उससे बडी स्क्रीन का मोबाईल दिखाता है.
संता:मोबाईल उठाकर आँन करके कुछ देखता है और कहता है इससे भी बडी स्क्रीन वाला दिखाओ…
फिर दुकानदार सबसे बडी स्क्रीन बाला मोबाईल दिखाता है.
संता:मोबाईल उठाकर देखता है और फिर वही बात कहता है…
दुकानदार(गुस्से मे)-: अब इससे बडी स्क्रीन का मोबाईल नही आता है…वैसे तुम करोगे क्या इससे बडे स्क्रीन का मोबाईल लेकर…!!
संता:कुछ नही यार…बस यही देखना था कि NOKIA के मोबाईल आँन करने पर जो दो लोग हाथ मिलाते है वो हैँ कौन.
संता अंग्रेजी सीख रहा था…
संता: यार बंता… “I am going” का मतलब क्या होता है?
बंता: मैं जा रहा हूँ
संता:अबे ऐसे कैसे जाएगा…साला २० लोगो से पूछ चूका हूँ,
सब चले जाने की बात करते हैं… जवाब बता का जा!!
संता अपने प्यार का इज़हार करने के लिए एक लड़की के घर गया
वो अपने साथ कमल का फूल लेकर गया, सोचा अलग तरह से propose करेगा…
जैसे ही उसने दरवाज़ा खटखटाया, लड़की की मम्मी ने दरवाज़ा खोला…
यह देख संता सकपकाया… और केवल यह ही कह पाया…
“आंटी, अपना वोट बीजेपी को ही देना !!!” 😛
संता जी बीमार थे उनको लेकर उनकी पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर संता की पत्नी से कहा :-
अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
उन्हें हमेशा खुशमिजाज बनाए रखिए।
किसी परेशानी पर उनसे बहस मत किया कीजिए।
टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।
नए कपड़ों और गहनों की मांग न करें।
और उन्हें बोलने का मौका दे
अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
वहां से लौटते वक्त संता ने अपनी पत्नी से पूछा :
डॉक्टर ने क्या बताया❓
पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है…
No comments:
Post a Comment