हिंदी शायरी

बहकते हुए फिरतें हैं कई लफ्ज़ जो दिल में दुनिया ने दिया वक़्त तो लिखेंगे किसी रोज़....

Sunday, June 26, 2016

मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यों ना हो,,,,,रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते हैं......
ज़िन्दगी हो या शतरंज मजा तो तब है आता है,,,,,जब रानी मरते दम तक साथ दे ......

Sunday, June 19, 2016

पेड़ को काटने आये हैं कुछ लोग मगर,,,,धूप बहुत तेज है तो उसकी छांव में बैठे हैं.......
पेड़ को काटने आये हैं कुछ लोग मगर,,,,धूप बहुत तेज है तो उसकी छांव में बैठे हैं.......

Monday, June 13, 2016

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,,,,,वो चीजों को अलग तरह से करते हैं......
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि,,,,,,उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की......
यदि “Plan A” काम नही कर रहा तो कोई बात नही,,,,,25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों......
जिस व्यक्ति का लालच खत्म,,,,उसकी तरक्की भी खत्म......
कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ,,,,,जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे......
जब लोग आपको *Copy* करने लगें तो,,,,,समझ लेना जिंदगी में *Success* हो रहे हों.......

Saturday, June 11, 2016

ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है उसके लिये,,,,,कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है......
मेरे मुहब्बत की हद मत तय करना तुम,,,, तुम्हे सांसों से भी ज्यदा मुहब्बत करते हैं हम......
ज़िन्दगी वो है जो तेरे साथ गुज़रे,,,,मर तो हम तेरे बिना वैसे भी जायेंगे......

Thursday, June 9, 2016

खुश किस्मत होते है वो जो तलाश बनते है किसी की,,,,,वरना पसंद तो कोई भी किसी को भी कर लेता है......
आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले,,,,,जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं…...
 मैं क्या लिखूँ....जिसकी कद्र जमाना करे...!! ये सोच आज "माँ" लिख दिया.......
मैं खुद से भी दूर हूँ और मेरे दिल के पास हो तुम,,,,,मैं सूखे हलक सी और रूह की प्यास हो तुम.......

Wednesday, June 8, 2016

न करो जुर्रत....किसी के वक़्त पे हंसने की कभी,,,,,ये वक़्त है जनाब....चेहरे याद रखता है......
कहीं और सिर टिका लूँ तो मुझे आराम नहीं आता,,,,,बेअक्ल दिल अच्छी तरह पहचानता है कन्धा तुम्हारा.....
 मंज़र भी बेनूर थे और फ़िज़ाएं भी बेरंग थी,,,,,बस तुम याद आये और मौसम सुहाना हो गया......
मेरे प्यार को जंजीर ना समझ ए सनम,,,,,जो खुद तेरे इश्क में कैद हो वो तुझे क्या बांधेगा.......

Tuesday, June 7, 2016

हर ऑसु हसी बन जाती है अगर तुम साथ हो तो,,,,हर तकलीफ गुम सी हो जाती है अगर तुम साथ हो तो.......
तुझे हद से ज्यादा हम चाहेंगे तुझे दिल में अपने बसायेंगे,,,,,कर के  इश्क का इज़हार तुझे अपना हम बनायेंगे......
तुमसे गले मिलकर बस एक बात बतानी है,,,,तेरे सीने में जो धड़कता है वो मेरी निशानी है......
जब तुम्हें महकती हवा छू जाए,,,,समझना मैंने दिल से याद किया है......

Sunday, June 5, 2016

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईनें हैं,,,,,हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं......
सदा सलामत रहे वो दुनिया जिस में तुम बस्ते हो,,,,बस तुम्हारी खातिर हम सारी दुनिया को दुआ देते हैं.....

Saturday, June 4, 2016

कैसे लफ्जो‬ से ‪बयां करू‬ मैं ‪खुबसूरती तुम्हारी,,,,,कि ‎हुस्न‬ का ‎झरना‬ भी ‎तुम हो‬ ‎इश्क‬ का ‎दरीया‬ भी तुम हो....!!&nb...
वो जब पास मेरे होगी तो शायद कयामत होगी,,,,,,अभी तो उसकी तस्वीर ने ही तवाही मचा रखी है......
तुझ जैसा ढूंढने की अब चाहत भी नही है,,,,,मुझे मालूम है तुझ जैसा दुनिया मे और कोई नही है.......

Disqus Shortname